Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मेघालय और नगालैंड के चुनावों में आज नाम वापसी का अंतिम दिन

मेघालय और नगालैंड के चुनावों में आज नाम वापसी का अंतिम दिन

शिलांग/कोहिमा 12 फरवरी।मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन है।

दोनों राज्यों में 27 फरवरी को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती तीन मार्च को होगी।

60 सदस्य़ों की मेघालय विधानसभा के लिए दाखिल 443 उम्मीदवारों के नामांकन में से कुल 377 सही पाए गये हैं। चुनाव के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय बलों की एक सौ कंपनियां तैनात की जा रही हैं।

नगालैंड में 256 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। जांच के बाद 227 नामांकन सही पाए गए।