Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए लोगों की दर 55.77 प्रतिशत हुई

देश में कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए लोगों की दर 55.77 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली 22 जून।देश में कोरोना संक्रमण से मुक्‍त हुए लोगों की दर 55.77 प्रतिशत हो गई है। कोरोना वायरस के अब तक दो लाख 37 हजार 195 रोगी उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 9440 रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। इस समय लगभग एक लाख 74 हजार 387 मरीजों का इलाज चल रहा है। देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्‍या, मौजूदा मरीजों से 62 हजार 808 अधिक है।

कोरोना की जांच के लिए सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्‍या बढ़ाकर 723 और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या 262 कर दी  गई है।पिछले 24 घंटों के दौरान एक लाख 43 हजार 267 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 69 लाख 50 हजार 493 नमूनों की जांच की जा चुकी है।