
नई दिल्ली 13 जुलाई।दिल्ली सरकार ने राजधानी के उन क्षेत्रों में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है जहां जलभराव की समस्या हो रही है।
राज्य सरकार ने नई दिल्ली में ओखला और चंद्रावल वजीराबाद जल शोधन संयंत्र भी बंद कर दिए हैं। ये फैसले यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लिए गए हैं।दिल्ली यातायात पुलिस ने भी एहतियाती कदम के तौर पर कुछ प्रमुख मार्गों में बदलाव का परामर्श जारी किया है। यातायात पुलिस ने एडवाइजरी में कहा कि जीटी करनाल रोड पर यातायात की आवाजाही बंद कर दी गई है। इसे सोनीपत की तरफ से जीटी करनाल रोड से आईएसबीटी की ओर परिवर्तित किया गया है।
बाहरी रिंग रोड पर केवल रोहिणी से आईएसबीटी के बीच जीटी करनाल रोड की ओर यातायात की अनुमति दी गई है। मुकरबा चौक पर यातायात को पीरागढ़ी चौक और नरेला की ओर मोड़ दिया गया है। भलस्वा इलाके में भी यातायात को पीरागढ़ी और नरेला की तरफ डायवर्ट किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India