राजनांदगांव 15 फरवरी।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अच्छी संभावनाओं के साथ स्टार्टअप तेजी से उभर रहे हैं।
डा.सिंह ने कल यहां आठ चार्टर एकाउंटेंटों द्वारा शुरू की गई संस्था पार्श्व के भवन का लोकार्पण करते हुए इस आशय के विचार व्यक्त किए। डॉ. सिंह ने इस नये स्टार्टअप के शुभारंभ खुशी प्रकट की और इसकी सफलता के लिए चाटर्ड एकाउंटेंटों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
उन्होने कहा कि संस्था के सदस्यों ने भवन का लोकार्पण मुझसे डिजिटल तरीके से कराया। केवल एक क्लिक के माध्यम से आप सबने पार्श्व का लोकार्पण होते देखा। यह सोच बहुत महत्वपूर्ण है कि किस तरह किसी काम को नये ढंग से कर सकते हैं। ऐसी ही सोच का बीज विशाल वृक्ष में परिणित होता है।
लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि राजनांदगांव में तेजी से हो रहे व्यवसाय के विस्तार से साफ है कि व्यावसायिक संभावनाएं अब केवल महानगरों तक सीमित नहीं हैं। स्टार्टअप की संभावनाएं अब टीयर-2 एवं टीयर-3 शहरों में भी फैल रही हैं। इस लिहाज से राजनांदगांव के युवा उद्यमशीलता की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं जो स्वागतयोग्य है।