Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में कई राज्यों में भारी वर्षा की दी चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में कई राज्यों में भारी वर्षा की दी चेतावनी

नई दिल्ली 19 जुलाई।मौसम विभाग ने अगले दो से चार दिनों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

 मौसम विभाग के अनुसार आज महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, तेलंगाना और ओडिशा में भारी से मूसलाधार बारिश हो सकती है।राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख,हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड,  छत्तीसगढ़, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी भारी बारिश का अनुमान है।

    विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे तटीय ओडिशा पर चक्रवात का दबाव बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।