Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / विपक्षी दलों के गठबंधन की आतंकी संगठन से तुलना मोदी की कुंठा – बैज

विपक्षी दलों के गठबंधन की आतंकी संगठन से तुलना मोदी की कुंठा – बैज

रायपुर 25 जुलाई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त विपक्ष के गठबंधन इंडिया की तुलना आतंकी संगठनों से किये जाने की छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है।

 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री का यह वक्तव्य देश के लोकतंत्र को कमजोर करने वाला है। मोदी ने विपक्ष के बारे में ऐसा बयान देकर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिराया है। प्रधानमंत्री विपक्ष की एकता से घबराये हुये है तथा गलत बयानी कर अपनी कुंठा को बाहर निकाल रहे है। प्रधानमंत्री के अंदर का डर उनसे गलत बयानी करवा रही है।

  उन्होने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार की वायदा खिलाफी कुशासन से मुक्ति के लिये 2024 के चुनाव का इंतजार कर रही है। मोदी झूठ बोलकर विपक्ष पर अनर्गल आरोप लगा कर अपनी असफलता से जनता का ध्यान हटाना चाहते हैं देश का किसान, नौजवान, आम आदमी, गृहणी सभी मोदी सरकार से परेशान है। किसानों की आय दुगुनी करने वायदा पूरा नहीं हुआ, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा मोदी भूल गये। 100 दिन में महंगाई कम करने की बड़ी-बड़ी बाते करने वाले मोदी के राज में महंगाई चरम पर है।