श्रीहरिकोटा 30 जुलाई।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने सिंगापुर के डीएस-एसएआर उपग्रह सहित सात उपग्रहों का आज सुबह यहां से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।
यह प्रक्षेपण ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान – पीएसएलवी सी56 से कोर अलोनमोड में किया गया।डीएस-एसएआर उपग्रह सिंगापुर के न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का वाणिज्यिक मिशन है। इस उपग्रह में इस्राइल के सिंथेटिक अपर्चर रडार पेलोड का उपयोग किया गया है। इससे खराब मौसम और रात में भी उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें प्राप्त की जा सकती हैं। आज प्रक्षेपित किये गये छह अन्य उपग्रह भी सिंगापुर के हैं। यह पीएसएलवी की कोर अलोनमोड में 17वीं उड़ान है।
इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने सिंगापुर के सात उपग्रहों के प्रक्षेपण के प्रयोजन से भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान – पीएसएलवी पर विश्वास करने के लिए सभी उपग्रह निर्माता संस्थानों को बधाई दी है।