Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / बिलासपुर–नागपुर सेक्शन में 04 अगस्त से कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित

बिलासपुर–नागपुर सेक्शन में 04 अगस्त से कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित

बिलासपुर 01अगस्त।रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर–नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रोनिक इंटरलाकिंग के चलते 04 अगस्त से कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

      दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्य 04 अगस्त को 09.00 बजे से  05 अगस्त को 03.00 बजे तक अर्थात 18 घंटे का किया जाएगा।इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है,  जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

    रद्द होने वाली गाडियां:-

1.दिनांक 04 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

2.दिनांक 04 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

3.दिनांक 04 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

4.दिनांक 05 अगस्त को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 

5.दिनांक 04 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

6.दिनांक 05 अगस्त को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

7.दिनांक 04 अगस्त को अंतागढ़ से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।