Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / एनआईए ने पाकिस्तानी राजनयिक के खिलाफ नोटिस जारी करवाने की प्रक्रिया की शुरू

एनआईए ने पाकिस्तानी राजनयिक के खिलाफ नोटिस जारी करवाने की प्रक्रिया की शुरू

नई दिल्ली 25 फरवरी।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) ने पाकिस्तान के राजनयिक आमिर जुबैर सिद्दिकी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दक्षिण भारत में अमरीका और इस्राइली के वाणिज्य दूतावासों पर आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोप में आमिर जुबैर के खिलाफ पिछले सप्ताह आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

आरोप है कि आमिर जुबैर ने 2014 में श्रीलंका में पाकिस्तानी उच्चायोग में अपनी तैनाती के दौरान भारत में आतंकी हमलों की साजिश रची थी।