Wednesday , May 1 2024
Home / MainSlide / मेघालय और नगालैंड में कल मतदान

मेघालय और नगालैंड में कल मतदान

शिलांग/कोहिमा 26 फरवरी।मेघालय और नगालैंड में कल होने वाले विधानसभा चुनावों की पूरी तैयारी कर ली गई है। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा। नगालैंड के आंतरिक जिलों के कुछ मतदान केन्द्रों पर तीन बजे तक मतदान होगा।

दोनों राज्यों में साठ सदस्यीय विधानसभा है, लेकिन मतदान 59 निर्वाचन क्षेत्रों में कराया जा रहा है। मेघालय में विलियम नगर सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार जोनाथोन एन. संगमा की एक घटना में हुई मृत्यु के कारण जबकि नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी प्रमुख नेफियू रियो के उत्तरी अंगामी-2 निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध चुने जाने के कारण इन क्षेत्रों में मतदान नहीं कराया जा रहा है।

मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। किसी प्रकार के एक्जिट पोल करने और उसके प्रकाशन पर कल शाम साढ़े चार बजे तक रोक लगा दी गई है।मतगणना तीन मार्च को होगी।