Sunday , January 12 2025
Home / राजनीति / केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर साधा निशाना

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर साधा निशाना

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चीन के मुद्दे पर भारत सरकार को ताना मारने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को 56 इंच का ताना मारते हुए शर्म आनी चाहिए, खासकर तब जब किसी को नहीं पता कि उन्होंने चीनियों के साथ क्या समझौता किया था।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि चीन को लेकर सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है और वह झूठ पर झूठ बोल रही है।

‘भारत सरकार को ताना मारने में शर्म आनी चाहिए’

कांग्रेस नेता द्वारा प्रधानमंत्री की आलोचना का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने डोकलाम संकट के दौरान भारत में चीनी राजदूत के साथ राहुल गांधी की मुलाकात का जिक्र किया।

‘राहुल गांधी ले रहे चीनी राजदूत से चीन पर क्लास’

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि वह चीनी राजदूत से चीन पर क्लास ले रहे हैं।