Sunday , September 28 2025

हज यात्रा पर सउदी अरब जाने के किरायों में भारी कमी

नई दिल्ली 28 फरवरी।केन्द्र सरकार ने हज यात्रा पर सउदी अरब जाने के किरायों में भारी कमी की घोषणा की है।विमान किरायों में बीस हजार रुपये से लेकर 97 हजार रुपये तक की कमी होगी।

केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस कदम से हज सब्सिडी समाप्त होने के बाद बढ़े हुए किरायों को लेकर व्यक्त की जा रही चिंता भी खत्म होगी।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय तुष्टिकरण के बिना सशक्तिकरण की हमारी नीति के तहत है।