
देहरादून 09 अगस्त।मौसम विभाग ने उत्तराखंड केगढ़वाल और कुमाऊ संभाग में अगले 24 घंटे के दौरान तेज वर्षा की संभावना के मद्देनजर अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार पौढी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कुछ स्थानों पर बहुत तेज वर्षा हो सकती है। राज्य के अन्य भागों में मध्यम से तेज वर्षा होने की संभावना है।
इस बीच पिछले 24 घंटों में वर्षा और भूस्खलन से जुड़ी घटनाओं में राज्य में छह लोगों की जान गई है। पर्वतीय इलाकों में गांवों को जोड़ने वाली 150 से अधिक ग्रामीण सड़कों को तेज वर्षा से हुए भूस्खलन के कारण वाहनों के आवागमन के लिए रोक दिया गया है। इन सड़कों पर यातायात बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India