Thursday , December 26 2024
Home / MainSlide / दिल्ली हवाई अड्डे पर 15 अगस्त को कुछ घंटे गैर-अनुसूचित उड़ानों पर रहेगा प्रतिबन्ध

दिल्ली हवाई अड्डे पर 15 अगस्त को कुछ घंटे गैर-अनुसूचित उड़ानों पर रहेगा प्रतिबन्ध

नई दिल्ली 10 अगस्त। दिल्ली हवाई अड्डे पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गैर-अनुसूचित उड़ानों को उतरने या उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।यह अनुमति विमानों के लिए सुबह और शाम को कुछ घंटों के लिए लागू रहेगी।

    विमानतल के एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्धारित फ्लाइट्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।उसने बताया कि 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से 7 बजे तक शेड्यूल एयरलाइंस और चार्टर्ड उड़ानों की गैर-अनुसूचित उड़ानों के लिए किसी भी लैंडिंग या टेक-ऑफ की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    राज्य के स्वामित्व वाले विमानों और हेलीकॉप्टरों को किसी राज्य के राज्यपाल या मुख्यमंत्री के साथ उड़ान भरने की अनुमति होगी। अधिकारी ने कहा कि अनुसूचित ऑपरेटरों की निर्धारित उड़ानों के अलावा, त्वरित प्रतिक्रिया समय मिशन और हताहत/तत्काल चिकित्सा निकासी करने वाली उड़ानों को भी अनुमति दी जाएगी।