
हिन्दी में भी डब वर्जन के साथ रिलीज होने वाली दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु स्टारर फिल्म कुशी का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
कुशी हल्की फुल्की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें लव मैरिज के बाद आने वाली मुसीबतों को लेकर बात की गई है। कुशी में विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु के बीच भरपूर रोमांस और शादी के बाद की कलह दिखाई गई है।
फिल्म का ट्रेलर तेलुगु भाषा के अलावा, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी जारी किया गया है। हिंदी में यह फिल्म डब वर्जन के साथ रिलीज हो रही है।शिव निर्वाण द्वारा निर्देशित ‘कुशी’ की कहानी बेहद यूनिक लव स्टोरी पर बेस्ड है। फिल्म में विजय देवरकोंडा एक आर्मी ऑफिसर बने हैं और सामंथा कश्मीरी पंडित का किरदार निभाती नजर आयेंगी। यह फिल्म 01 सितंबर को रिलीज होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India