Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भारतीय पुरुष रिले टीम विश्‍व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में

भारतीय पुरुष रिले टीम विश्‍व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में

बुडापेस्‍ट 11 सितम्बर। हंगरी के बुडापेस्‍ट में भारतीय पुरुष 4×400 मीटर रिले टीम विश्‍व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है।

 भारतीय टीम ने एशियाई और राष्ट्रीय रिकार्ड बनाकर फाइनल में कल प्रवेश किया। मोहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल वरियाथोडी और राजेश रमेश की भारतीय टीम ने 2 मिनट 59 सेकेंड 5 मिलीसेकेंड का समय लिया और हीट वन में अमरीका के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले, मोहम्मद अनस, नोह निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव और अमोज जैकब की भारतीय टीम ने 2020 के तोकियो ओलिंपिक में तीन मिनट का समय लेकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। स्पर्धा का फाइनल आज खेला जाएगा। 

   ओलिंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा भी आज पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। उनके साथ मनु डीपी और किशोर जेना भी फाइनल मुकाबले में उतरेंगे।