Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कनाडा एवं भारत ने एक दूसरे के राजनयिक को निकाला

कनाडा एवं भारत ने एक दूसरे के राजनयिक को निकाला

नई दिल्ली 19 सितम्बर।कनाडा के एक भारतीय राजनयिक को कनाडा छोड़ने के आदेश दिए जाने के बाद भारत ने भी कड़े कदम उठाते हुए कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को भारत छोड़ने का आदेश देकर जवाबी कार्रवाई की है।

    कनाडा ने सिख आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की कथित भूमिका को लेकर भारत के शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया।भारत ने भी इस पर तुरंत कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

    विदेश मंत्रालय ने कनाडा के नई दिल्ली स्थित उच्चायुक्त को तलब किया और एक वरिष्ठ राजनयिक को भारत से निष्कासित करने का आदेश थमा दिया।उक्त राजनयिक को पांच दिन के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है।