Friday , January 10 2025
Home / MainSlide /  खालिस्‍तानी आतंकी पन्नू की पंजाब की अचल संपत्तियां जब्‍त

 खालिस्‍तानी आतंकी पन्नू की पंजाब की अचल संपत्तियां जब्‍त

चंडीगढ़ 23 सितम्बर।राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण(एनआईए) ने आज कनाडा में रहने वाले स्‍वयंभू खालिस्‍तानी आतंकवादी’ गुरपतवंत सिंह पन्नू के अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित अचल संपत्तियों को जब्‍त कर लिया।

    पन्‍नू के खिलाफ इस कार्रवाई से कनाडा सहित विभिन्न देशों में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस की ओर से संचालित आतंकी और अलगाववादी गतिविधियों के खिलाफ भारत को बडी कामयाबी मिली है।

   पन्नू 2019 से एनआईए के रडार पर है। एनआईए ने उसके खिलाफ पहला मामला इसी वर्ष दर्ज किया था। एनआईए ने कहा कि पन्नू आतंकी कृत्यों और गतिविधियों को बढ़ावा देने और संचालित करने और डराने-धमकाने की रणनीति के माध्यम से पंजाब और देश में अन्य जगहों पर भय और आतंक फैलाने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है।

   हाल के दिनों में, पन्नू सार्वजनिक मंचों से वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों और सरकारी पदाधिकारियों को धमकियां जारी करने के लिए चर्चा में रहा है। उसने कुछ दिनों पहले कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को भी धमकी दी थी और उन्हें कनाडा छोड़ने के लिए कहा था।