Thursday , October 16 2025

साइबर अपराध के खतरे से निपटने के लिये सुरक्षा एजेन्सियां करे तालमेल से काम- राजनाथ

नई दिल्ली 14 मार्च।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साइबर अपराध के खतरे से निपटने के लिये विभिन्न देशों के पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियों से आपसी तालमेल से काम करने को कहा है।

श्री सिंह ने आज यहां पुलिस प्रमुखों की अंतर्राष्ट्रीय संस्था के दो दिन के एशिया प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि दुनियाभर में आज साइबर पर निर्भरता बढ़ गयी है और इससे नागरिकों तथा सैन्य ढांचों पर साइबर हमले की आशंका भी बढ़ गई है।

उन्होने कहा कि..नये-नये तरीकों के बढ़ते साइबर हमलों को देखते हुए हमारे लिए संवेदनशील सूचनाओं के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक हो गया है।आज वायरस, कंप्यूटर हैकिंग, अथाह जानकारियों का प्रसार और क्रैडिट कार्ड की जानकारी चुराना जैसी अन्य कई अधिक गंभीर चुनौतियां हैं..।