Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढ़ेर

श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढ़ेर

श्रीनगर 16 मार्च।जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों की रात भर चली कार्रवाई के दौरान बलहामा खुनमोह इलाके में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए।

राज्य के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने बताया कि मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान भी घायल हुआ।

उन्होने कहा कि..क्वार्डन किया गया सिक्योरिटी फोर्सेज, आर्मी, पुलिस, सीआरपीएफ ने और एक्सचेंज ऑफ फायर के बाद मॉर्निंग में ऑपरेशन कन्क्लूड हो गया। दो आतंकवादी हैं, जिनकी बॉडीज मिली हैं ।.

श्री वैद्य ने बताया कि इसके अलावा कश्मीर वैली में चार जगहों के चार लड़के पकड़े गए हैं, जिनके पास हथियार थे और उनको पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनकी पूछताछ हो रही है।