नई दिल्ली 16 मार्च।तेलुगुदेशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस द्वारा सरकार के खिलाफ लोकसभा में पेश किये गये अविश्वास प्रस्ताव को वाम तथा कुछ अन्य दलों ने समर्थन देने का निर्णय लिया है।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के भी इस प्रस्ताव को समर्थन देने की संभावना है। पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव में सरकार की विफलताओं के बारे में बातचीत होनी चाहिए और कांग्रेस इस मुद्दे पर लोगों के संपर्क में है।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि उनकी पार्टी ने प्रस्ताव का समर्थन करने का फैसला किया है।
दूसरी ओर के०चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति ने एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को राजनीतिक हथकंडा बताते हुए समर्थन न देने का फैसला किया है।ऑल इंडिया अन्ना डीएमके ने इस बारे में पार्टी का रूख कल या उसके बाद स्पष्ट करने का निर्णय लिया है।शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे इस मामले में कल पार्टी सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।