रांची 17 मार्च।सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले से जुड़े चौथे मामले में आज अपना फैसला टाल दिया है।
इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र तथा 30 अन्य आरोपी हैं।
सीबीआई की विशेष अदालत में दुमका कोषागार से अवैध निकासी को लेकर आज भी फैसला नहीं आ सका।यह चारे घोटाले का चौथा मामला है जिसमें पांच मार्च को हुई सुनवाई पूरी कर ली गई थी और फैसला 15 मार्च के लिए सुरक्षित कर लिया गया था।पर 15 मार्च से प्रतिदिन किसी न किसी कारणवश से फैसले में देरी हो रही है अब और 19 मार्च को फैसला आने की उम्मीद है।