Sunday , January 12 2025
Home / मनोरंजन / बॉलीवुड क्वीन रानी मुखर्जी पहुंचीं बाबा केदार का आशीर्वाद लेने

बॉलीवुड क्वीन रानी मुखर्जी पहुंचीं बाबा केदार का आशीर्वाद लेने

अभिनेत्री रानी मुखर्जी बाबा केदार का आशीर्वाद लेने पहुंचीं। रानी के यहां पहुंचते ही उनके प्रशंसकों की भीड़ लग गई। रानी की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक उत्साहित दिखे।

अभिनेत्री रानी मुखर्जी बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचीं। उनके यहां पहुंचते ही बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने उनका स्वागत किया। रानी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद बीकेटीसी की ओर से उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया गया।

शुक्रवार सुबह अभिनेत्री रानी मुखर्जी के केदारनाथ धाम पहुंचते ही उनके प्रशंसकों की यहां भीड़ लग गई। हर कोई रानी के साथ फोटो खींचवाने के लिए उत्सुक रहा। रानी ने बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना मंदिर में की और इसके बाद कुछ समय मंदिर परिसर में बिताया।

इन दिनों केदारनाथ धाम में वीआईपी लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। दो दिन पहले ही क्रिकेटर सुरेश रैना भी बाबा केदार का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इसके बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी केदारनाथ धाम पहुंचे।