Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के चार जवान शहीद

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के चार जवान शहीद

श्रीनगर 21 मार्च।जम्‍मू कश्‍मीर में कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के दो-दो जवान शहीद हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस कार्रवाई में दो अन्‍य सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। कल शाम इस क्षेत्र में गोलीबारी के प्रारंभिक चरण में चार आतंकवादी मारे गए थे। मुठभेड़ स्थल से आज एक और आतंकवादी का शव मिला। इसे मिलाकर मारे गए आतंकवादियों की संख्या पांच हो गई।

सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी को अंजाम दे रहे कम से कम दो अन्‍य आतंकवादी इस क्षेत्र में मौजूद हैं।