केलिफोर्निया 22 मार्च।फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने चार दिन से लंबी खामोशी तोड़ते हुए गलती स्वीकार की है।
श्री जुकरबर्ग ने फेसबुक से निजी जानकारी चुराने की अमरीकी फर्म कैम्ब्रिज एनेलेटिका की साज़िश के मद्देनज़र यूज़र डाटा सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूज़र डाटा की सुरक्षा फेसबुक की ज़िम्मेदारी है और यदि कम्पनी यह जिम्मेदारी पूरी नहीं करती,तो उसे लोगों की सेवा करने का हक नहीं है।
आरोप है कि कैम्ब्रिज एनेलेटिका ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए फेसबुक के करीब पांच लाख यूज़र के निजी आंकड़ों का दुरुपयोग किया। ब्रिटेन और अमरीका में इन आरोपों की जांच की जा रही है।