Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मोसुल मामले में बोले गए झूठ को छिपाने कांग्रेस पर डाटा चोरी के आरोप-राहुल

मोसुल मामले में बोले गए झूठ को छिपाने कांग्रेस पर डाटा चोरी के आरोप-राहुल

(फाईल फोटो)

नई दिल्ली 22 मार्च।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह चार साल तक छुपाती रही मोसुल मामले के खुलासे को छुपाने के लिए कांग्रेस पर डाटा चोरी के आपोप लगा रही है।

श्री गांधी ने आज किए ट्वीट में कहा कि..देश की समस्या यह है कि 39 भारतीय इराक में मारे गए हैं, सरकार का झूठ पकड़ा गया है। वहीं इसका समाधान कुछ इस तरह निकलता है कि मीडिया कांग्रेस और डाटा चोरी पर स्टोरी बनाएं।समस्या का परिणाम यह निकलता है कि मीडिया से 39 भारतीयों की मौत की खबर रडार से गायब हो गए और अब समस्या का समाधान हो गया..।

श्री गांधी के इस ट्वीट के बाद केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी का पूरा सोशल मीडिया अभियान कैंब्रिज एनालिटिका की मदद से संचालित किया जाता है और उन्होंने बैठक भी की है। कांग्रेस पिछले पांच महीने से चुप क्यों है? राहुल गांधी सफाई क्यों नहीं देते। उन्होंने कहा कि इस मामले पर कांग्रेस ने चुप्पी क्यों साध रखी है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी इस एजेंसी की सेवाएं नहीं ली है।