आइटम साग के जरिए कम बैक कर रही उर्मिला मातोंडकर को बेबफा ब्यूटी गाने से धमाल मचाने का विश्वास है। इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के साथ लौट रही उर्मिला मातोंडकर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्वयं इसकी जानकारी दी है।
उर्मिला ने लिखा है..”बेवफा ब्यूटी इश्क में चीटिंग कर गई…इस तरह का गाना पहले कभी नहीं सुना और परफॉर्म करने का इतना मजा पहले कभी नहीं आया…मस्ती, सेक्सी आइटम सॉन्ग.”।
उर्मिला को आखिरी बार राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘आग (2007)’ में ‘महबूबा महबूबा’ गाने पर थिरकते हुए देखा गया था।उर्मिला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी, और उन्हें शेकर कपूर की ‘मासूम (1983)’ से पहचान मिली थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India