Tuesday , January 13 2026

छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की एक सीट के लिए कल मतदान

रायपुर 22 मार्च।छत्तीसगढ़ की राज्यसभा की एक सीट के लिए कल मतदान होगा।

विधानसभा में कल सुबह 09 बजे मतदान शुरू होगा।इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय एवं कांग्रेस के लेखराम साहू के बीच सीधा मुकाबला है।विधानसभा में सदस्यों की संख्या भाजपा के पक्ष में है लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार को क्रास वोटिंग के जरिए अपनी जीत का विश्वास है।

राज्य में 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या 49 है जबकि उसे एक निर्दलीय का भी मत मिलना लगभग तय है।वहीं कांग्रेस को 38 सदस्यों के अलावा असम्बद्द सदस्य अमित जोगी का भी मत मिलना तय है। श्री जोगी ने स्वयं कांग्रेस उम्मीदवार को मत देने का ऐलान किया है।सदन में एक सदस्य बसपा का है,और उसने पार्टी आलाकमान से संदेश मिलने पर ही अपना मत किसे देगा उसका खुलासा करने की बात की है।

पर्याप्त संख्या बल होने के बाद भी सत्तारूढ़ भाजपा कोई भी रिस्क नही लेना चाहता है।राज्य के प्रभारी रह चुके केन्द्रीय मंत्री जगत प्रसाद नड्डा आज शाम यहां पहुंच गए है।