जम्मू 24 मार्च।जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं।
पुलिस महानिदेशक एस.पी.वैद्य ने बताया कि दूरू इलाके में शिस्त्रागाम में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू की थी।
उन्होने कहा कि..कल रात इन्फॉरमेशन मिलने पर एक ऑपरेशन लॉन्च किया था। जे एंड के पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ ने और उसमें आज सुबह दो टेररिस्ट मारे गये, काफी हथियार उनसे मिले हैं और उनकी शिनाख्त करने की कोशिश की गई। लगता है वो बाहर के रहने वाले हैं लश्करे तैयबा या जैशे मोहम्मद से, यह अभी कन्फर्म नहीं है..।