सिडनी 27 मार्च।भारत की मनु भाकर ने यहां चल रही आई एस एस एफ जूनियर विश्वकप में अनमोल जैन के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।
एक ही महीने में यह मनु का पांचवां अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक और मौजूदा टूर्नामेंट में तीसरा स्वर्ण पदक है। यह इस टूर्नामेंट में भारत का ओवरऑल सातवां स्वर्ण भी है।
श्रेया अग्रवाल तथा अर्जुन बबूता ने मिक्स्ड टीम एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। वहीं महिला स्कीट में जेनमैट शेखोन ने कांस्य पदक जीता जो उनके करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय पदक भी है।