नई दिल्ली 28 मार्च।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई)ने भारतीय स्टेट बैंक से 65 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी मामले में हैदराबाद की एक निजी कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक और आठ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आरोप है कि जय अम्बे गौरी कैमिकल्स लिमिटेड नाम की यह कंपनी 2009 से ही भारतीय स्टेट बैंक की बैंकिंग सुविधाएं ले रही थी। कंपनी ने बैंक से नकद ऋण, सावधि ऋण और साख-पत्र जैसी सुविधाएं लीं।
ब्यूरो ने कहा कि कंपनी बैंक का कर्ज नहीं चुका पाई और 30 अप्रैल, 2014 को उसके खाते को एनपीए यानी अनुपयोगी परिसम्पत्ति घोषित कर दिया गया।