नई दिल्ली 29 मार्च।मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) के प्रश्नपत्र लीक मामले को प्रधानमंत्री ने गम्भीरता से लिया है और कहा है कि आरोपियों को दंडित किया जायेगा।
श्री जावड़ेकर ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि प्रश्नपत्र का लीक होना बहुत दुर्भाग्यपुर्ण है। पुलिस इस मामले में अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने इस मामले की आतंरिक जांच शुरू की है और भविष्य में परीक्षा पद्धति में आवश्यक परिवर्तन किये जायेंगे।
उन्होने कहा कि..पीएम ने जिस गंभीरता से इस विषय को लिया। इसलिए शिक्षा क्षेत्र में जो क्राइम आया है, उसको खत्म करना यह हमारा सबका चैलेंज है। जो आवश्यक बदलाव है वो करेंगे। मैं यह आश्वस्त करना चाहता हूं। गुनहागारों को भी पकड़ेंगे और उनको सजा दिलायेंगे..।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India