Monday , December 22 2025

भारत और पाकिस्तान राजनयिको से जुड़े विवाद के समाधान पर हुए सहमत

नई दिल्ली/इस्लामाबाद 31 मार्च।भारत और पाकिस्तान ने अपने राजनयिकों के साथ व्यवहार और राजनयिक परिसरों से जुड़े मुद्दों का आपसी रजामंदी से समाधान करने पर सहमति व्यक्त की है।

दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों ने नई दिल्ली एवं इस्लामाबाद में कल शाम इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि वे 1992 की संहिता के अनुरूप इस मुद्दे का समाधान करेंगे।

इस संहिता के अनुसार दोनों देश अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुरूप, अपने दूतावास और वाणिज्य दूतावास में कार्यरत अधिकारियों को सहजता से काम करने देंगे और उनके विशेषाधिकारों तथा जांच से छूट जैसी सुविधाओं का उल्लंघन नहीं करेंगे।इनमें दूतावास कर्मियों को शारीरिक रूप से प्रताड़ित न करना और फोन लाइनें न काटना शामिल हैं।