 वाशिंगटन 04अप्रैल।अमरीका में ट्रम्प प्रशासन ने चीन के साथ चल रही व्यापारिक तनातनी के बीच चीन के 1300 औद्योगिक, परिवहन और चिकित्सा उत्पादों पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है।माना जा रहा हैं कि अमरीका के इस कदम का उद्देश्य चीन के बौद्धिक संपदा नियमों में बदलाव के लिए दबाव बनाना है।
वाशिंगटन 04अप्रैल।अमरीका में ट्रम्प प्रशासन ने चीन के साथ चल रही व्यापारिक तनातनी के बीच चीन के 1300 औद्योगिक, परिवहन और चिकित्सा उत्पादों पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है।माना जा रहा हैं कि अमरीका के इस कदम का उद्देश्य चीन के बौद्धिक संपदा नियमों में बदलाव के लिए दबाव बनाना है।
अमरीका के व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय से जारी 2018 की अनुमानित आयात वस्तु सूची में लगभग 50 अरब डॉलर के गैर उपभोक्ता सामान हैं।इनमें रसायन से लेकर टेलीविजन सेट, मोटर वाहन और इलेक्ट्रानिक उत्पाद शामिल हैं।पिछले महीने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन में निर्मित स्टील और एल्युमिनियम उत्पाद पर आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी।
इसकी प्रतिक्रिया में चीन ने तीन अरब डॉलर के अमरीकी उत्पादों पर आयात शुल्क लगा दिया था। विश्व की इन दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच गतिरोध से व्यापार युद्ध की आशंका पैदा हो गई है जिससे वैश्विक वृद्धि दर पर असर पड़ सकता है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					