बेंगलुरू 04 अप्रैल।कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की पूरी टीम आज यहां पहुंच गई।
टीम में अन्य दो निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा और अशोक लवासा शामिल हैं।तीन दिन के अपने प्रवास के दौरान आयोग राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और राज्य के अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न स्तरों पर बैठकें करेगा।
आयोग की पूरी टीम शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगी और उसके बाद मीडिया से भी बातचीत करेगी।
224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा के लिए अगले महीने की 12 तारीख को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। मतगणना तीन दिन बाद 15 मई को होगी।