नई दिल्ली 07 अप्रैल।दिल्ली पुलिस ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) के 12वीं के अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र लीक मामले में हिमाचल प्रदेश से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
विशेष पुलिस उपायुक्त(अपराध शाखा) आर.पी.उपाध्याय ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि इन तीन लोगों में से एक ऊना जिला के डीएवी पब्लिक स्कूल का अध्यापक है, और जवाहर नवोदय विद्यालय में केन्द्र अधीक्षक था जबकि दूसरा व्यक्ति लिपिक और एक अन्य चपरासी है।
उन्होने बताया कि आरोपी केंद्रअधीक्षक को बैंक से कंप्यूटर साइंस का पेपर लेने का काम सौंपा गया था।इसने कंप्यूटर साइंस पेपर के साथ अर्थशास्त्र के प्रश्न-पत्र का एक छोटा बंडल भी लिया था।अन्य दो आरोपियों ने अर्थशास्त्र के प्रश्न-पत्र की फोटो खींचकर अधीक्षक को भेजी थी।बाद में प्रश्न-पत्र की हस्त लिखित प्रति वाट्सएप पर वायरल कर दी थी। इससे पहले पुलिस ने प्रश्न-पत्र लीक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।