Thursday , September 18 2025

अफगानिस्तान में 25 आतंकियों समेत 58 लोग मारे गए

(फाइल फोटो)

काबुल 12 अप्रैल।अफगानिस्तान में कल रात एक सरकारी परिसर में हुए हमले में 15 सुरक्षाकर्मी सहित 18 लोग और 25 तालिबानी आतंकवादी मारे गये।

गजनी प्रांत के पुलिस उप प्रमुख रमजान अली मोसेनी ने बताया है हमलावर कल रात खुजा ओमरी जिले में स्थित परिसर में घुस गये और सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष शुरू कर दिया।

अफगानिस्तान के संसद सदस्य मोहम्मद आरिफ रहमानी ने बताया कि हमले में जिले के गवर्नर, खुफिया सेवा के निदेशक और एक डिप्टी पुलिस अधिकारी मारे गये हैं।