अहमदाबाद 24 दिसम्बर।गुजरात में श्री विजय रूपाणी मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद की शपथ दिलाएंगे। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां जारी हैं।पूरे राज्य के भाजपा कार्यकर्ता नवनिर्वाचित सरकार की शपथ ग्रहण समारोह की अंतिम तैयारी में व्यस्त हैं।गांधी नगर का सचिवालय ग्राउंड इस समारोह की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राज्य भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता इस समारोह में उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा शासित तथा एनडीए सहयोगी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया है।इसके अलावा कई केन्द्रीय मंत्री और उद्योग जगत की कई हस्तियों के भी इस समारोह में सहभागी होने की संभावना है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India