लखनऊ 12 अप्रैल।उत्तरप्रदेश सरकार ने उन्नाव दुष्कर्म मामले और दुष्कर्म पीडि़ता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) से कराने की सिफारिश की है।
इस बीच पुलिस ने बाल यौन शोषण संरक्षण अधिनियम(पाक्सो) के अन्तर्गत भाजपा विधायक कुलदीप सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।हालांकि राज्य पुलिस ने यह भी कहा है कि आरोपी विधायक को गिरफ्तार करने का फैसला सीबीआई करेगी।
प्रदेश में गृह सचिव अरविंद कुमार ने आज बताया कि आरोपी विधायक के खिलाफ आई सी पी सी की धारा 363, 366, 376 और 506 के साथ ही पॉक्सो यानी लैंगिक अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।उन्होंने यह भी कहा कि मामले को केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने का अनुरोध किये जाने की प्रक्रिया आज पूरी कल ली जायेगी।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने बताया कि इस बीच एसआईटी पूरे मामले की विवेचना करने के साथ ही सबूत इकठ्ठा करने का काम जारी रखेगी। हालांकि आरोपी विधायक को गिरफ्तार करने का फैसला उपलब्ध सबूतों के आधार पर सीबीआई ही करेगी।