Monday , January 13 2025
Home / Uncategorized / दिल्ली: स्कूटी सवार को कार ने मारी टक्कर, पति-बच्चे की मौत; पढ़िये पूरा मामला

दिल्ली: स्कूटी सवार को कार ने मारी टक्कर, पति-बच्चे की मौत; पढ़िये पूरा मामला

दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके में एक स्कूटी सवार परिवार को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में सभी लोग घायल हैं। सभी घायलों को घटना के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है।

राजधानी दिल्ली में एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। एक कार सवार ने स्कूटी से जा रहे परिवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में परिवार घायल हो गया। यह घटना राजौरी गार्डन इलाके की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, राजौरी गार्डन थाना इलाके में 20 और 21 नवंबर की आधी रात को करीब एक बजे सड़क हादसे की सूचना मिली। घटना में स्कूटी को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। स्कूटी पर पति-पत्नी और दो बच्चे थे। स्कूटी पर सवार सभी लोग घायल हैं। सभी घायलों को घटना के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है।

हालांकि, हादसे में घायल दिनेश वसन और आठ साल के बच्चे दकक्ष की मौत हो चुकी है। वहीं पत्नी और आठ साल के दूसरे बच्चे प्रयान का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुट गई है। सभी कैमरों को खंगाला जा रहा है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।