अभिनेता मनोज बाजपेयी की आगामी फिल्म ‘जोरम’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस थ्रिलर ड्रामा फिल्म से जुड़ी हर खबर पर फैंस की नजर है। अब फैंस के उत्साह को बढ़ाने के लिए सर्वाइवल थ्रिलर ‘जोरम’ का ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया गया। देवाशीष मखीजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने एक पिता की भूमिका निभाई है, जो अपनी तीन महीने की बेटी को बचाने के लिए एक शहर से दूसरे शहर भाग रहे हैं।