Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के आमंत्रण को स्वीकारा

राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के आमंत्रण को स्वीकारा

रायपुर/नई दिल्ली 16अप्रैल।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की ओर से दिए आमंत्रण को स्वीकारते हुए राज्य के दौरे पर आने की सहमति दे दी है।

विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की,और राष्ट्रपति को छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों को मार्गदर्शन देने के लिए छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया।

श्री अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में स्वामी विवेकानंद और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं का अनावरण करने का अनुरोध किया। राष्ट्रपति श्री कोविंद ने विधानसभा अध्यक्ष के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ आने की सहमति दे दी है।