नई दिल्ली 17 अप्रैल। केंद्र एक लाख करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली और मुम्बई को जोड़ने वाले नये एक्सप्रेस राजमार्ग का निर्माण करेगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कल यहां इसकी जानकारी देते हुए चम्बल एक्सप्रेस-वे की योजनाओं की भी जानकारी दी।उन्होने बताया कि चम्बल एक्सप्रेस-वे को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इससे मध्य प्रदेश और राजस्थान को फायदा पहुंचेगा।
श्री गडकरी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में भीड़भाड़ की समस्या से निपटने के लिये अपने मंत्रालय की प्रमुख पहलों को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि 35 हजार 600 करोड़ रुपये लागत की कुल दस परियोजनाओं पर काम चल रहा है।
उन्होने कहा कि दिल्ली के चारो ओर पूर्वी और पश्चिमी पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गयी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को पूर्वी पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India