कोलकाता 18 अप्रैल।पश्चिम बंगाल में कोलकाता और अन्य जिलों में कल आए भारी तूफान नोर वेस्टर से 15 लोगों की मौत हो गई और 50 घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि कोलकाता में 7, हावड़ा में 6, बांकुरा और हुबली जिलों में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है।
मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने मुख्य सचिव को स्थिति का जायजा लेने और तूफान से हुई मौतों तथा नुकसान पर एक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।