रायपुर 16 दिसम्बर।कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ में पार्टी की हार के बावजूद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस अध्य़क्ष बनाए रखने का निर्णय लिया है।
कांग्रेस महासचिव वी.वेणुगोपाल ने आज नई दिल्ली में जारी विज्ञप्ति में दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर फिर नियुक्त किए जाने की घोषणा की।
दीपक बैज को विधानसभा चुनावों के ठीक पहले श्री मोहन मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था।उन्होने हाल में हुए विधानसभा चुनावों में चित्रकोट सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन शिकस्त का सामना करना पड़ा था।इस समय वह प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही बस्तर से सांसद भी है।