Tuesday , January 14 2025
Home / मनोरंजन / मां बनने के दो महीने रोशेल राव ने दिखाया बेटी का चेहरा

मां बनने के दो महीने रोशेल राव ने दिखाया बेटी का चेहरा

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 9 में नजर आ चुकी रोशेल राव हाल ही में मां बनीं थी। उन्होंने बेटी को जन्म दिया था। कीथ सिकेरा और रोशेल राव ने 1 अक्टूबर 2023 को अपने बेटी का वेलकम किया। वहीं अब पेरेंट्स बनने के दो महीने बाद इस कपल ने अपनी लाडली का चेहरा दिखाया है।

रोशेल राव ने दिखाई बेटी की झलक
स्टार कपल कीथ सिकेरा (Keith Sequeira) और रोशेल राव (Rochelle Rao) ने अपनी लाडली की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इतना ही नहीं कपल ने बेटी के नाम का भी खुलासा किया है। कपल ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, इस गीत के शब्द अभी हमारी भावनाओं को व्यक्त करते हैं जब हम अपनी खूबसूरत बच्ची – ‘जोसेफिन सिकेरा’ की इन तस्वीरों को देखते हैं।

बेबी, मैं अंधेरे में नाच रहा हूं

मेरी बाहों के बीच तुम्हारे साथ

घास पर नंगे पांव

अपना पसंदीदा गाना सुनना

मैं जो देखता हूं उस पर मुझे विश्वास है

अब मुझे पता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से एक देवदूत से मिला हूं

और वह परफेक्ट दिखती है

मैं इसके लायक नहीं हूं

तुम आज रात बिल्कुल सही लग रही हो।

शादी के पांच साल बाद बने पेरेंट्स
रोशेल राव और कीथ सिकेरा ने साल 2018 में शादी रचाई की थी। दोनों ने 4 मार्च 2018 को तमिलनाडु के महाबलीपुरम में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर समंदर किनारे शादी रचाई थी। दोनों ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से एक दूसरे को पति-पत्नी बनाया। अब इस स्टार ने शादी के पूरे 5 साल बाद फैंस को गुड न्यूज सुनाई है।