नई दिल्ली 27 अप्रैल।संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2017 के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी है। दुरिशेट्टी अनुदीप ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है।
आयोग ने विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए 240 महिलाओं सहित कुल 990 अभ्यर्थियों की सिफारिश की है। अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के दुरिशेट्टी अनुदीप ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। दसूरे स्थान पर अनु कुमारी रही हैं, जिनका महिला अभ्यर्थियों में पहला स्थान है।
कुल 990 उम्मीदवारों ने यह प्रतिष्ठित परीक्षा पास की है। शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 18 पुरुष एवं सात महिलाएं हैं। परिणाम के अनुसार 476 सामान्य, 275 ओबीसी, 165 एससी और 74 एसटी अभ्यर्थी पास हुए है। सफल उम्मीदवारों में 29 दिव्यांग भी हैं। 132 अन्य उम्मीदवारों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
अक्टूबर-नवंबर 2017 में आयोजित लिखित परीक्षा के नतीजे जनवरी में घोषित किए गए थे। इसके बाद फरवरी-अप्रैल 2018 में पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए हुए इंटरव्यू के आधार पर परिणाम जारी किए गए हैं। आईएएस के लिए 180, आईएफएस के लिए 42 और आईपीएस के लिए 150 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनके अलावा केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप-ए के लिए 565 और ग्रुप-बी के लिए 121 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।