Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने किया नौ हजार से ज्यादा प्रकरणों का निपटारा

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने किया नौ हजार से ज्यादा प्रकरणों का निपटारा

बिलासपुर 10 मई।छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने पिछली तिमाही में 9 हजार से ज्यादा प्रकरणों का निपटारा किया है।

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल गौतम चौरड़िया ने गत जनवरी से मार्च तक की तिमाही का ब्योरा देते हुए आज बताया कि उच्च न्यायालय में पिछली तिमाही में नौ हजार 74 प्रकरणों का निराकरण किया गया है।उन्होने बताया कि पिछली तिमाही में 10 हजार 886 नए प्रकरण पंजीकृत किये गए हैं।

उन्होंने निस्तारित प्रकरणों का जिक्र करते हुए बताया कि पांच साल पुराने प्रकरणों में 1 हजार 146 प्रकरणों का किया गया।वहीं 7 साल पुराने प्रकरणों में 630 और दस पुराने प्रकरणों में 3 सौ 70 प्रकरणों का निराकरण किया गया। मीडिएशन के लिये कुल 38 प्रकरणों को रेफर किया गया जिसमें से 2 प्रकरण निराकृत किये गये।

श्री चौरड़िया ने अधीनस्थ न्यायालयों में प्रकरणों के निराकरण की जानकारी देते हुए बताया कि निचली अदालतों में पिछली तिमाही में कुल 54 हजा 649 प्रकरणों को निराकरण किया गया। पिछले पांच से दस साल पुराने कुल 2 हजार 687 प्रकरणों को और दस साल से ज्यादा पुराने 1 हजार 661 प्रकरणों को निराकरण किया गया।