Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / नेपाल के साथ भारत के संबंध सद्भाव और मैत्री पर आधारित – मोदी

नेपाल के साथ भारत के संबंध सद्भाव और मैत्री पर आधारित – मोदी

काठमांडू 12 मई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नेपाल के साथ भारत के संबंध दोनों देशों के लोगों के बीच सद्भाव और गहन मैत्री पर आधारित है।

श्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ कल शाम यहां प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत एक समृद्ध राष्ट्र के रूप में नेपाल की आकांक्षाओं का समर्थन करता है।उन्होंने कहा कि वे ऐसे विशिष्ट समय नेपाल की यात्रा पर हैं, जब वहां संसदीय, प्रांतीय और स्थानीय स्तर पर चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं।

श्री मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास का भारत सरकार का लक्ष्य नेपाल सरकार की समृद्ध नेपाल, सुखी नेपाली परिकल्पना का पूरक है।उन्होने कहा कि भारत प्रधानमंत्री ओली की इस परिकल्पना में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है कि नेपाल को जमीन और जल संपर्क वाला राष्ट्र होना चाहिए।

उन्होने कहा कि..हमने कृषि, इनलैंड, वॉटरवेज़ और रेलवेज़ में कई परिवर्तनकारी पहलों की शुरूआत की। इससे दोनों देशों के लोगों और व्यवसायों की आपसी कनेक्टिविटी बढ़ेगी। मैं इनलैंड वॉटरवेज में अपने सहयोग को विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानता हूं..।