Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / अफगानिस्ताान में आतंकी विस्फोट में नौ मरे

अफगानिस्ताान में आतंकी विस्फोट में नौ मरे

(फाइल फोटो)

काबुल 13 मई।अफगानिस्‍तान के जलालाबाद शहर में आज आतंकवादियों के बम विस्‍फोट करने और एक सरकारी भवन को निशाना बनाने से कम से कम नौ लोग मारे गये और 36 घायल हो गये।

स्‍थानीय अधिकारियों ने बताया कि स्‍टेट एकाउंट्स ऑफिस के प्रवेश द्वार पर एक कार में बम विस्‍फोट हुआ और लगभग चार बंदूकधारियों का एक समूह भवन की ओर भागा।ये बंदूकधारी मशीनगन और रॉकेट लांचरों से लैस थे।

इसके बाद सुरक्षाबलों के साथ बंदूकधारियों की दिनभर मुठभेड़ चली जिसमें कई धमाके सुने गये। प्रवक्‍ता ने बताया कि सभी हमलावर मारे गए हैं।